छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के इस गांव में स्वतंत्रता के बाद पहली बार वोटिंग, कोने-कोने पर सुरक्षा बल तैनात : First Time Voting

First Time Voting

First Time Voting :सुकमा- छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग में एक ऐसा जिला का गांव है जहां 77 साल बाद पहली बार वोट हो रहा है यहां पर आज से पहले कभी चुनाव नहीं हुआ क्योंकि यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आता है छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला में स्थित कोटा ब्लॉक का पूर्वती ग्राम यह ऐसा गांव है।

जिसमें 23 फरवरी 2025 को पहली बार मतदान हुआ है इससे पहले यहां कभी चुनाव नहीं हुआ है छत्तीसगढ़ 3 स्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरे चरण के दौरान यहां पर चुनाव हुआ और यह इलाका 90% नक्सल प्रभावित गांव में आता है और आजादी के बाद पहली बार इस गांव में चुनाव हो रहा है।

image 96

First Time Voting: कोने-कोने पर सुरक्षा बल तैनात

छत्तीसगढ़ राज्य थ्री स्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण आज 23 फरवरी 2025 को था और बस्तर संभाग के सुकमा जिला जो की 90% नक्सल प्रभावित क्षेत्र है सुकमा जिला का कोंटा ब्लॉक मैं एक ऐसा गांव है जहां बहुत खतरनाक खतरनाक नक्सलियों पाए जाते हैं और मिलिट्री बटालियन मतलब की नक्सलियों का नेता या फिर नक्सलियों का मिलिट्री बटालियन का हेड मांडवी हिड़मा का पूर्वज का गांव है।

और यहां पर आजादी के बाद आज पहली बार मतदान होता हुआ देखा गया है यहां पर कोने-कोने में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार का नक्सली हमला न हो सके इस प्रकार से इस गांव में 1947 के बाद 77 साल बाद आज पहली बार वोट हुआ है।

मतदान करने आए मतदाताओं : First Time Voting

सुकमा जिला का कोंटा tahsil मैं एक ऐसा गांव है जो बहुत ज्यादा नक्सल प्रभावित गांव है लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है इस चुनाव को लेकिन इस गांव में आज तक लोकतंत्र का महापर्व नहीं मनाया गया था और यहां पर कोने-कोने में भारतीय सुरक्षा बल और पुलिस फोर्स तैनात किया गया उसके बाद ही यहां पर चुनाव कराने का फैसला लिया गया जो की सफलतापूर्वक चुनाव हुआ फरवरी महीने में पुलिस अधीक्षक किरण चौहान की अगुवाई में पूर्वती गांव में सुरक्षा बाल का कैंप खोला गया था।

इसके बाद इस इलाके का नजारा बदलता हुआ दिखाई दे रहा है और यहां पर आज सुबह से मतदान करने आए हुए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है और इससे यह कहा जा सकता है कि कोई सा भी क्षेत्र हो जो मतदाता होते हैं वह मतदान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन किसी कारणवश मतदान नहीं कर पाते हैं लेकिन आज बस्तर संभाग के इस जिले में देखा गया कि बहुत उत्साह और उमंग के साथ मतदाता यहां पर मतदान करते हुए नजर आए और लाइन से खड़े नजर आए।

Also Read- पीएम नरेंद्र मोदी ने बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया, धीरेंद्र शास्त्री को बताया अपना छोटा भाई

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment