सरपंच के निष्कासन की हुई मांग , नवनिर्वाचित सरपंच पर लगे शासकीय जमीन पर अतिक्रमण के आरोप : Demand for expulsion of Sarpanch

Demand for expulsion of Sarpanch

Demand for expulsion of Sarpanch : सरगुजा जिला के अंबिकापुर में अंबिकापुर के जनपद ग्राम पंचायत भीठी कला से एक ऐसा खबर सामने आ रहा है जिसमें एक नवनिर्वाचित महिला सरपंच पर सज के जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा हुआ है और इसको यहां के निवासी सरगुजा कलेक्टर को शिकायत दिए हैं और ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच जगमुनिया बाई के द्वारा पंचायत चुनाव का जब फॉर्म भरा जा रहा था।

उस टाइम गलत निर्वाचन जानकारी भरते हुए चुनाव लड़ा गया और जीत भी लिया गया ऐसा बोला जा रहा है और जब निर्वाचन फॉर्म भरा जाता है तो उसे समय यह स्पष्ट है कि जो भी प्रत्याशी होते हैं उन पर सरकारी जमीन का अतिक्रमांक नहीं होना चाहिए और अतिक्रमण है किसी प्रकार का सरकारी जमीन का तो वह सरपंच के पद का प्रत्याशी के रूप में पत्र नहीं होते हैं जबकि यहां पर भिथीकला कल में सरकारी जमीन अतिक्रमण का आरोप लगाया गया है और उनके द्वारा चुनाव जीत गया है तो यहां के निवासी इनको सरपंच पद से हटाने की मांग कर रहे हैं।

image 76

सरपंच के निष्कासन की हुई मांग : Demand for expulsion of Sarpanch

इस प्रकार से यहां पर आरोप लगाया जा रहा है कि 5 वर्ष से ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर रहे हैं और सरपंच के द्वारा कई प्रकार के भ्रष्टाचार भी किए गए हैं वहीं उपसरपंच पांच किसी के भी सहमति के बिना सचिव से मिली भगत कर अपना मनमाया रवया चलती हैं तो गांव के लोग सरपंच से डरे हुए रहते हैं और जो शिकायत किए हैं कलेक्टर साहब के पास उन्होंने कहा है कि सरपंच की निर्वाचन प्रमाण पत्र पर रोक लगाई जाए क्योंकि सभी महीना का जांच करना जरूरी है।

और सरपंच के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र का शिकायत करने वाले पत्रकार पर भारी पंचायत में लाठी से हमला भी किया गया और थाने में इसका शिकायत लिखित रूप से दर्ज कराई गई और कोई भी सरपंच के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई आखिर प्रशासन कार्रवाई करने से क्यों बच रहा है यह एक बड़ा सवाल है और यहां पर नवनिर्वाचित सरपंच और किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं हो रहा है यह बहुत बड़ा सवाल यहां पर उठाता है इस प्रकार से गांव वाले का यहां पर आप दिया जा रहा है और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला है।

Also Read- छात्राओं के संग अश्लील डांस पड़ा भारी, प्रभारी प्राचार्य निलंबित

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment