पंचायत चुनाव के लिए मतदान का समय हुआ खत्म, अब तक हुई इतनी वोटिंग, देर रात जारी होंगे परिणाम : Voting Time for Panchayat Elections is Over

Uday Diwakar
3 Min Read

छत्तीसगढ़ : Voting Time for Panchayat Elections is Over: छत्तीसगढ़ राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण आज जारी था जिसका मतदान का समय अब खत्म हो चुका है जो की सुबह 7:00 से शुरू हुआ था आज 17 फरवरी को आज 17 फरवरी को जो चुनाव हुआ उसमें 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायत में सुबह से वोट हो रहा था और अब इस वोटिंग का समय खत्म हो चुका है और उन्हीं लोगों को वोट करने दिया जाएगा या फिर वोट करने दिया गया जो 3:00 बजे से पहले मतदान केंद्र में पहुंच गए।

और किसी वजह मतदान केंद्र में लेट और बहुत ज्यादा लाइन लगी हुई थी और 3:00 के बाद बाद पहुंचने वाले लोगों को वोटिंग करने नहीं दिया जाएगा दोपहर 1:00 तक 45 पर्सेंट वोटिंग हुआ था और इसमें महिला पुरुष और अन्य लोगों ने मतदान किया था और अब 3:00 के बाद समय समाप्त हो चुकी थी और इसकी रिजल्ट की प्रक्रिया देर रात तक जारी रहेगी रिजल्ट आते हैं आपको अपडेट किया जाएगा।

Voting Time for Panchayat Elections is Over : चुनाव में विवाद वाला स्थल

छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सूरजपुर के जयनगर पर के महावीर पुर में महावीर पुर में गजब की मारपीट हुई है मारपीट का वजह यह बताया जा रहा है कि मतदान के दौरान बूथ क्रमांक 7 का पंच प्रत्याशी जाहिदा खातून के समर्थकों ने विनय गुप्ता को पीता है और इसका वजहयह है। फर्जी वोटिंग के फर्जी वोटिंग के शक में मारपीट हुई है।

दूसरा विवाद वाला स्थल कोरबा जिला है कोरबा जिले के अंतर्गत करताला ब्लॉक के चीता पाली गांव में सरपंच प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह में बदलाव को लेकर बहुत बड़ा विवाद हुआ है यह विवाद चुनाव चिन्ह को लेकर हुआ है सरपंच प्रत्याशी तिलोत्तमा को ताला चाबी का चुनाव चिन्ह मिला था। इससे पोलिंग बूथ पर विवाद खड़ा हो गया जिसके चलते मतदान प्रक्रिया को 2 घंटे तक रुकवा दिया गया था तो यह बहुत बड़ा विवाद सामने आया जिसकी वजह से मतदान को 2 घंटे तक रुकवाया गया और 2 घंटे के बाद पूरे प्रक्रिया सुलझाने के बाद स्टार्टिंग किया गया।

Read Also- शादी से पहले दूल्हों ने निभाया फर्ज, हल्दी लगवाकर ,सज-धज कर किया मतदान

Share This Article
Leave a Comment