प्रवेश पत्र जारी ,खैरागढ़ में 26 फरवरी से दोबारा शुरू होगी आरक्षक भर्ती : Constable Recruitment Start Again

Constable Recruitment Start Again

Constable Recruitment Start Again : छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस हेडक्वार्टर से कांस्टेबल में फॉर्म भरे अभ्यार्थियों के लिए नया प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है प्रवेश पत्र में पहले की तरह ही अब अभ्यार्थियों के लिए अलग-अलग तिथि में निर्धारित किया गया है यह राजनांदगांव रेंज की पुलिस आरक्षक भर्ती खैरागढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया है इसका प्रारंभ 26 फरवरी से दोबारा भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा ।

दोबारा भर्ती प्रक्रिया आयोजन करने की जरूरत क्यों पड़ी

राजनांदगांव में भर्ती प्रक्रिया के दौरान बहुत सी गड़बड़ियां हुई थी जिसकी वजह से भर्ती प्रक्रिया में सरकार पर बहुत सारे भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी उससे पहले ही भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया था खैरागढ़ कें छुईखदान स्थित केकती बाड़ी पुलिस मुख्यालय मैदान में भर्ती की प्रक्रिया की मंजूरी दी है।

इसके संबंध में वहां के आईजी दीपक झा ने विस्तार से बताया है की भर्ती की प्रक्रिया का निर्देश मिल गया है भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी किया जाएगा और किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं किया जाएगा।

Constable Recruitment Start Again : अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी

इस नए सिरे का भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 65000 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया है इसमें शारीरिक दक्षता दस्तावेज की जांच शारीरिक मापदंड संबंधी अन्य प्रक्रियाएं होगी भारती को फिर से शुरू करने के लिए इस रेंज के आईजी दीपक जाने सरकार को प्रतिवेदन भेजा था क्योंकि यहां पर भ्रष्टाचार का आरोप लग गया था इसके बाद जो भर्ती प्रक्रिया हो रही थी उसकी पूरी तरीके से रोक लगा दी गई थी।

Constable Recruitment Start Again : खैरागढ़ में अब भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है राजनांदगांव में आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में जोधांजलि हुआ था उसकी जांच के लिए इस रेंज के आईजी दीपक झा की निगरानी में एक सीट अभी हर मामले के पड़ताल कर रही है कि किस वजह से यहां धनी हुआ था और स्थान दिल्ली के आरोप में अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा जा चुका है।

Read Also- परिवार से झगड़े के बाद युवती जान देने टंकी पर चढ़ी, युवाओं ने बचाई जान

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment