केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया का कमाल, BSNL को 17 साल बाद 262 करोड़ का तिमाही मुनाफा : Communications Minister Scindia

Uday Diwakar
2 Min Read

Communications Minister Scindia :  नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल के लिए आज का दिन खास है। लंबे समय के बाद, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने त्रैमासिक लाभ दर्ज कर एक नया इतिहास रच दिया है।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस उपलब्धि की घोषणा करते हुए कहा कि बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है। यह 17 वर्षों में पहली बार है जब बीएसएनएल को तिमाही लाभ हुआ है। इससे पहले, 2007 में कंपनी ने आखिरी बार त्रैमासिक लाभ पोस्ट किया था।

BSNL 1687370845781 1739589820143

Communications Minister Scindia

 केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पीएम की दूरदृष्टि ने भारत के दूरसंचार क्षेत्र को डिजिटल युग में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि दूरसंचार क्षेत्र भारत के डिजिटल भविष्य का प्रमुख आधार बने। इसी दिशा में सभी दूरसंचार सेवा प्रदाता लगातार प्रयासरत हैं।”

Communications Minister Scindia : बीएसएनएल की इस शानदार वापसी से यह स्पष्ट होता है कि सरकार की नीतियां और रणनीतियां सही दिशा में कार्य कर रही हैं। यह मुनाफा बीएसएनएल की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने के साथ ही ग्राहकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Read Also- छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम घोटाला, जांच पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने उठाया सवाल

Share This Article
Leave a Comment