इंडियन ओपन पिकलबॉल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के आरिश का शानदार प्रदर्शन, दो मुकाबलों में जीता कांस्य पदक, छ्ग ओलम्पिक संघ के महासचिव सिसोदिया ने दी बधाई : Indian Open Pickleball Tournament

Uday Diwakar
1 Min Read

Indian Open Pickleball Tournament : मुंबई में चल रहे इंडियन ओपन पिकलबॉल टूर्नामेंट में अंडर 14 बालक डबल्स के मुक़ाबले में छत्तीसगढ़ के आरिश अगा चौबे और वर्शित की जोड़ी ने नेहन मेहता और कवीर मेहता की जोड़ी को 15-5 से पराजीत कर कांस्य पदक अपने नाम किया। अंडर 14 बालक एकल के मुक़ाबले में आरिश अगा चौबे ने मिहित धनेजा को 15-9 से पराजीत कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

Indian Open Pickleball Tournament :

छ्ग पिक्लबॉल संघ के महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में सम्पन्न सभी नेशनल एवं इंटर नेशनल टूर्नामेंट मे आरिश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किए, जिससे जल्द ही उनके देश का प्रत्निधित्व करने की सम्भावना है। छ्ग ओलम्पिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया एवं छ्ग पीकलबाल संघ के समस्त पदाधिकारीयों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी

Read Also- मंदिर परिसर में हुई कथित विवाद से भाजपा का कोई संबंध नहीं” कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने लगाया है ये आरोप

Share This Article
Leave a Comment