Today CM Vishnudev Sai in Maha Kumbh : प्रयागराज: महाकुंभ में आज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी पहुंचेंगे. यहां सीएम संगम के पावन तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगे. पवित्र महाकुंभ स्नान करेंगे. इस दौरान वे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे।
बता दें,इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ में देश-दुनिया से बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से महाकुंभ मेले में काफी भीड़ है. जगह-जगह जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई है।
Today CM Vishnudev Sai in Maha Kumbh
यहां जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रातः 8:25 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे और सुबह 9:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11:15 बजे अरेल घाट और 11:30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान एवं पूजन-अर्चन करेंगे।
प्रदेश वासियों के लिए खास है छत्तीसगढ़ पवेलियन
मुख्यमंत्री दोपहर 1:50 बजे प्रयागराज स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचेंगे, जहां वे राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री साय शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6:05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचेंगे।
सुविधाएं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ से कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में छत्तीसगढ़ पवेलियन में निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधा और परिवहन की सुविधा दी गई है।
Read Also- बीएड धारक 2855 सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त, डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी