Rajim Kumbh Kalpa Mela : राजिम : छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक राजिम कुंभ कल्प का आयोजन किया जा रहा है। इस बार राजिम कुंभ कल्प लगभग 54 एकड़ क्षेत्र में फैले नया मेला स्थल चौबे बांधा राजिम में होगा। राजिम कुंभ (कल्प) 12 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा।
राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर 12 फरवरी को कुंभ कल्प का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह में विशिष्ट अतिथि दंडी स्वामी डॉ. इन्दुभवानन्द तीर्थ जी महाराज, शंकराचार्य आश्रम रायपुर, राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज, दूधाधारी मठ रायपुर, स्वामी राजीव लोचन दास जी महाराज छत्तीसगढ़, महंत राधेश्याम दास जी महाराज, महंत दिव्यकान्त दास जी महाराज, सिद्धिविनायक मंदिर रतनपुर, महंत त्रिवेणी दास जी महाराज खरसिया रायगढ, साध्वी महंत प्रज्ञा भारती जी महाराज जबलपुर, मध्यप्रदेश, पूज्य डॉ. संजय कृष्ण सलिल जी महाराज नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान,
महंत उमेशानंद गिरी जी महाराज, सिद्धि विनायक आश्रम राजिम, संत विचार साहेब जी महाराज, कबीर संस्थान गोबरा नवापारा रायपुर, स्वामी डॉ. राजेश्वरानन्द जी महाराज, सुरेश्वर महादेव पीठ रायपुर, दंडी स्वामी सच्चिदानंद तीर्थ जी महाराज, चक्र महामेरुपीठम मुगेली, पीठाधीश्वर द्वारकेश जी महाराज, महाप्रभु वल्लभाचार्य प्राकट्य स्थल, चंपारण्य, महंत नरेंद्र दास जी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय पंच रामानंदी निर्माेही अखाड़ा, आचार्य स्वामी राकेश जी महाराज, आर्य समाज प्रमुख छत्तीसगढ़, संत कौशलेन्द्र रामजी महाराज,
अध्यक्ष राम नाम सत समाज सारंगढ़, बालयोगेश्वर बालयोगी रामबालक दास जी महाराज, पाटेश्वर धाम बालोद, महंत सर्वेश्वर दास जी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय संत समिति, संत परमात्मानंद जी महाराज गोरखपुर धाम पेंड्रा मध्यप्रदेश, संत युधिष्ठिर लाल जी महाराज शद्दाणी दरबार रायपुर, संत गोवर्धन शरण जी महाराज, सिरकट्टी आश्रम कुटेना गरियाबंद सहित सम्माननीय संत विशिष्टि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Rajim Kumbh Kalpa Mela
राजिम कुंभ कल्प में प्रतिदिन शाम 6ः30 बजे महानदी आरती का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 4 बजे से एवं संध्या 7 बजे से कार्यक्रम स्थल मुख्य मंच, नया मेला स्थल चौबे बांधा राजिम में होगा।
इसी तरह 13 से 19 फरवरी 2025 को संत समागम स्थल संत समागम स्थल, राजिम में पूज्य डॉ. संजय कृष्ण सलिल जी महाराज नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान द्वारा शाम 4 बजे से 7 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा। इसी प्रकार 21 से 25 फरवरी 2025 को संत श्री गुरूशरण जी महाराज (पण्डोखर सरकार) दतिया, मध्यप्रदेश द्वारा सत्संग दरबार का आयोजन होगा। इसके अलावा 12 से 26 फरवरी 2025 तक शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक नया मेला स्थल चौबे बांधा राजिम में राष्ट्रीय एवं आंचलिक कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी।
Rajim Kumbh Kalpa Mela; राजिम कुम्म (कल्प) मेला के दौरान यज्ञ, प्रवचन, कीर्तन, भजन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस आयोजन ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को धार्मिक पर्यटन के केन्द्र के रूप में पहचान दिलाई है। यह आस्था, परंपरा और संस्कृति का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आध्यात्मिक शांति और सामाजिक समरसता का संदेश देता है।
फोटो – नया मंच, मेला तैयारी।
Read Also– गांधीनगर मतदान केंद्र पर हंगामा: पुलिस और भाजपा वरिष्ठ नेता के बीच तीखी बहस