अंबिकापुर यातायात प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत को हटाया गया, विजय कैवर्त्य को सौंपी गई जिम्मेदारी : Ambikapur traffic in-charge

Uday Diwakar
1 Min Read

Ambikapur traffic in-charge : अंबिकापुर : सरगुजा जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत यातायात शाखा अंबिकापुर की प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

उनकी जगह अब उनि (उप निरीक्षक) विजय कैवर्त्य को यातायात शाखा अंबिकापुर का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Screenshot 20250211 020043 1

Ambikapur traffic in-charge

पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह निर्णय प्रशासनिक दृष्टिकोण से लिया गया है। विजय कैवर्त्य को अग्रिम आदेश तक इस पद की जिम्मेदारी दी गई है।

क्या है बदलाव की वजह?
Ambikapur traffic in-charge : हालांकि, इस प्रशासनिक बदलाव के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन हाल ही में शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे।

Read Also– डिप्टी सीएम अरुण साव ने लाइन में खड़े होकर किया मतदान

Share This Article
Leave a Comment