अम्बिकापुर में ‘युवा संवाद श्रृंखला’ की शुरुआत, विनय कुमार अग्रवाल ने युवाओं को दिया प्रेरक संदेश : ‘Youth Dialogue Series’ Started in Ambikapur

Uday Diwakar
2 Min Read

‘Youth Dialogue Series’ Started in Ambikapur: सरगुजा : अंबिकापुर। अम्बिकापुर के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोशल इनोवेशन एंड कम्युनिटी एंगेजमेंट सेल और मुहिम फाउंडेशन ने मिलकर “युवा संवाद श्रृंखला” शुरू की। इस कार्यक्रम की पहली बैठक गुरुवार को महाविद्यालय में रखी गई।

image 537

‘Youth Dialogue Series’ Started in Ambikapur

पहले सत्र का विषय था “मेरा उद्देश्य खोजना” (Finding My Purpose)। जिले के प्रशासनिक अधिकारी और जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार अग्रवाल मुख्य वक्ता थे। उन्होंने युवाओं को अपने जीवन का उद्देश्य खोजने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को केवल किताबों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। उन्हें अपनी जिज्ञासा बढ़ाकर अपने पसंद की चीजों को समझना चाहिए और सकारात्मक काम करने में लगना चाहिए।

विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जब किसी को अपना लक्ष्य मिल जाता है, तब वह कोई भी काम अच्छे से कर सकता है। उन्होंने अपने दस साल के सेवा अनुभवों से जो सीखा, उसे युवाओं के साथ साझा किया। छात्र-छात्राओं ने उनसे अपने सवाल भी पूछे, जिससे बातचीत और दिलचस्प बन गई।

इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देते हैं और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करते हैं। सोशल इनोवेशन सेल के संयोजक दीपक सिंह ने बताया कि इस श्रृंखला के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार और करियर से जुड़े कई कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।

मुहिम फाउंडेशन के संस्थापक ऋषिकेश ठाकुर ने कहा कि वे युवाओं को समाज सेवा और बदलाव के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थी शामिल हुए। हिंदी विभाग की डॉ. कामिनी ने कार्यक्रम का संचालन किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एस. एन. पाण्डेय भी समारोह में मौजूद रहे।

यह “युवा संवाद श्रृंखला” युवाओं को अपने लक्ष्य समझने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।


यह भी पढ़ें:- पीएससी परीक्षाओं पर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का हमला, भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप

Share This Article
Leave a Comment