People Rescued by Helicopter in Mandar Village in Bastar : बस्तर :बस्तर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के मांदर गांव में बाढ़ की स्थिति इतनी खराब हो गई कि 85 परिवारों को अपने-अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटे हैं। बाढ़ में फंसे 15 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि पानी से घिरे 5 लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया।

People Rescued by Helicopter in Mandar Village in Bastar
राज्य आपदा मोचन बल ने अपनी बहादुरी से कई लोगों की जान बचाई है। प्रशासन ने राहत शिविरों में भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर व्यवस्था की है। जिला कलेक्टर हरिस एस ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बारिश के कारण इंद्रावती, शबरी, शंखनी तथा डंकनी नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांव टापू के समान रह गए हैं और मुख्य राष्ट्रीय मार्गों पर जलभराव से आवागमन ठप हो गया है। झीरम घाटी के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग यातायात बाधित होने से परेशान हैं।
मांदर गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण लोग अपने घरों से भागे और कई घर जलमग्न हो गए। हेलिकॉप्टर रेस्क्यू के दौरान पांच लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जिनमें बुढ़ापे और अन्य कमजोर लोग शामिल थे। प्रशासन लगातार राहत कार्यों के लिए चौकस है और सभी प्रभावितों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है।
हालांकि बाढ़ के बीच किसी जनहानि की अभी तक सूचना नहीं है, लेकिन कार सहित चार लोग तेज बहाव में बह गए हैं जिनकी तलाश जारी है। यह घटना झीरम नाले के पास हुई, जिसमें एक परिवार के चार सदस्य लापता बताए जा रहे हैं। बचाव दल लगातार उनकी खोज में जुटा हुआ है।
यह बस्तर में लगातार हो रही भारी बारिश का एक खतरनाक परिणाम है, जिसने क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को गंभीर प्रभावित किया है। प्रशासन और स्थानीय समाज मिलकर राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेजी से अंजाम दे रहे हैं ताकि आम जनता को जल्द राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें- ममेरे भाइयों ने बिगाड़ी रिश्तों की मर्यादा, नेत्रहीन नाबालिग से दुष्कर्म ,आरोपी भाई फरार