DEO Suspended Headmaster Reached School Wearing Chadda: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के रूपपुर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक मनमोहन सिंह शराब के नशे में स्कूल आ गए। उन्होंने भगवा रंग का ‘बोल बम’ लिखा चड्डा पहन रखा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वे टेबल पर पैर रखकर बैठते और बच्चों को पढ़ाते नजर आए।
जब उनसे पूछा गया कि वे शराब पीकर स्कूल क्यों आए, तो उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती और डॉक्टर ने रोज़ थोड़ी मात्रा में शराब पीने की सलाह दी है, तभी वे चल-फिर पाते हैं।
DEO Suspended Headmaster Reached School Wearing Chadda
लोगों का कहना है कि यह प्रधानाध्यापक पहले भी कई बार नशे की हालत में स्कूल आ चुका है। उनके खिलाफ शिकायतें और नोटिस भी दिए गए, लेकिन उन्होंने व्यवहार नहीं बदला। ग्रामीणों ने बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ने की चिंता जताई।
वायरल वीडियो और शिकायतों के आधार पर बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने जांच की और रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) व कलेक्टर को भेजी। रिपोर्ट के बाद हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया।
रूपपुर प्राइमरी स्कूल में 40 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन वहां केवल दो शिक्षक हैं, जिनमें एक यही प्रधानाध्यापक हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वे अक्सर देर से और नशे की हालत में आते हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित होती है।
यह भी पढ़ें- आमत: बस्तर का पारंपरिक और स्वस्थ व्यंजन, बांस की खुशबू के साथ