Absence of Doctor and Staff at the Time of Delivery in Surajpur: सूरजपुर :छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही सामने आई है। प्रसव के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला को चार घंटे तक न डॉक्टर मिला, न नर्स, न ही कोई अन्य स्वास्थ्यकर्मी। दर्द से कराहती महिला को आखिरकार अस्पताल के फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा।

Absence of Doctor and Staff at the Time of Delivery in Surajpur
डिलीवरी के बाद महिला ने खुद फर्श की सफाई की। बताया गया कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को फोन किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। बाद में एक डॉक्टर अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी ही नहीं दी गई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत खराब हैं। यह इलाका मंत्री पदों से जुड़ा होने के बावजूद सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और व्यवस्था की कमजोरी को उजागर कर दिया है। खुशकिस्मती से मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन लोग बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस बदलाव नहीं देख रहे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस बोली—भाजपा चोरी के वोट से सरकार बना रही, भाजपा ने कहा—झूठे आरोप