कांग्रेस बोली—भाजपा चोरी के वोट से सरकार बना रही, भाजपा ने कहा—झूठे आरोप : Congress Said-BJP is Forming Government with Stolen Votes

Congress Said-BJP is Forming Government with Stolen Votes

Congress Said-BJP is Forming Government with Stolen Votes: रायपुर : छत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट के बदलाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस ने भाजपा पर नकली वोटों से सरकार बनाने का आरोप लगाया है, जबकि भाजपा ने इसे पूरी तरह गलत और भ्रम फैलाने वाला बताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वे न छोड़ेंगे कि नकली और चोरी हुए वोटों के सहारे सत्ता स्थापित की जाए। वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्हें बिना किसी सबूत के आरोप लगाने वाला बताया और जनता को गुमराह करने का दोषी ठहराया।

image 176

Congress Said-BJP is Forming Government with Stolen Votes

इस विवाद से दोनों प्रमुख राजनीतिक दल आमने-सामने आ गए हैं और मुद्दे को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला आगामी चुनावों को प्रभावित कर सकता है।

इस बीच चुनाव आयोग भी इस मामले की पड़ताल कर रहा है और उसने जनता को आश्वासन दिया है कि मतदान सूची में किसी तरह की अनियमितता सीधे तौर पर चुनाव प्रक्रिया में बाधा नहीं डालेगी।

यह भी पढ़ें:- 24 अगस्त से सरगुजा में संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता, विजेता टीम को ₹51 हजार का इनाम

Advertisement

ताजा खबरें