ट्रेंडिंग स्टोरीज

अंबिकापुर में सड़कों की बदहाल हालत पर फूटा जनता का गुस्सा, यूथ इंटक का खरसिया चौक पर भीषण प्रदर्शन : Youth INTUC Staged a Massive Protest at Kharsia Chowk

Youth INTUC Staged a Massive Protest at Kharsia Chowk

Youth INTUC Staged a Massive Protest at Kharsia Chowk : अम्बिकापुर :शहर की खराब और जर्जर हालत वाली NH और PWD सड़कों को लेकर आज लोगों ने अपना गुस्सा जताया। रोज खराब सड़कों और गड्ढों से परेशान होकर, कांग्रेस के यूथ इंटक (INTUC) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खरसिया चौक पर चक्का जाम किया। यह प्रदर्शन सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुआ।

image 88

Youth INTUC Staged a Massive Protest at Kharsia Chowk

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘गड्ढों में गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण’ नाम से विरोध किया। उनका कहना था कि सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि अब लोगों को गाड़ी चलाने के बजाए गड्ढों से बचना सीखना पड़ रहा है। सड़कों की इतनी खराबी की वजह से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।

यूथ इंटक के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन से जल्द से जल्द सड़कें सुधारने की मांग की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से खराब सड़कों की समस्या बनी हुई है, जिसका जल्द समाधान होना चाहिए।

image 89

चक्का जाम के कारण खरसिया चौक पर रास्ता कुछ समय के लिए बंद हो गया, जिससे वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन इससे सरकार और प्रशासन पर जनता की नाराजगी साफ नजर आई।

अंबिकापुर की सड़कों की खराब हालत से कई बार यातायात में दिक्कतें और हादसे हो चुके हैं। इस लिए जनता चाहती है कि प्रशासन जल्दी से जल्दी सड़कों की मरम्मत कराए और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करे। यूथ इंटक का यह विरोध जनता की बढ़ती शिकायतों को दिखाता है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-विशाल मेगा मार्ट में लिफ्ट फंसने से आठ लोग फंसे, समय रहते बचाव कर टला बड़ा हादसा

Advertisement

ताजा खबरें

Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional

ऑल चर्चेस यूनाइटेड फ्रंट, अम्बिकापुर की ओर से छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों के संवैधानिक, धार्मिक एवं मानव अधिकारों की रक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाने हेतु भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन : Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional