ट्रेंडिंग स्टोरीज

जशपुर पुलिस ने महिलाओं और बच्चों से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री वायरल करने वाले रायपुर के आरोपी को पकड़ा, आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई शुरू : Jashpur Police Arrested the Accused Related to Women and Children Video Viral

Jashpur Police Arrested the Accused Related to Women and Children Video Viral

Jashpur Police Arrested the Accused Related to Women and Children Video Viral: जशपुर: जशपुर पुलिस ने महिलाओं और बच्चों से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर डालने वाले आरोपी हेमंत वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पत्थलगांव थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल भी जब्त किया है, जिसका उपयोग अपराध में किया गया था।

image 76

Jashpur Police Arrested the Accused Related to Women and Children Video Viral

यह विवाद तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को खोज निकाल कर गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस ने कहा है कि ऐसे साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हो सके। यह मामला डिजिटल दुनिया में बढ़ते अपराधों की चुनौती और कड़े कानून की जरूरत को दिखाता है। पुलिस ऐसे मामलों पर लगातार नजर रखेगी और अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें- होता रहा प्यार का खेल, पति ने मोबाइल से पत्नी को फटकारा-तलाक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Advertisement

ताजा खबरें