ट्रेंडिंग स्टोरीज

टीम इंडिया ने पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को सिर्फ 6 रनों से हराकर शानदार वापसी की, सीरीज 2-2 से बराबर : Team India Made a Brilliant Comeback by Defeating England

Team India Made a Brilliant Comeback by Defeating England

Team India Made a Brilliant Comeback by Defeating England :भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच का आखिरी दिन बहुत रोमांचक रहा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सिर्फ 6 रनों से हरा कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया।

भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 367 रन बनाए और सारी विकेट गंवा बैठी। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोक दिया।

image 69

Team India Made a Brilliant Comeback by Defeating England

मैक्च के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम ने बढ़िया प्रदर्शन दिखाया। इंग्लैंड के खिलाड़ी भी अंत तक संघर्ष करते रहे लेकिन वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए।

image 71

इस जीत से टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा है और उनकी मेहनत रंग लाई है। भारतीय टीम ने दिखाया कि वे किसी भी मुश्किल समय में जीत के लिए लड़ सकते हैं।

image 72

इस मुकाबले ने क्रिकेट के चाहने वालों को बहुत ही शानदार मैच देखने को मिला। अब दोनों टीमों के अगले मैच और मुकाबले और भी दिलचस्प होंगे। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज यादगार साबित हुई है।

Read Also- फौज में जाने वाले हों जाएँ तैयार , CISF में पांच वर्षों में 70,000 नई भर्ती, देश की औद्योगिक सुरक्षा को मजबूती

Advertisement

ताजा खबरें

Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional

ऑल चर्चेस यूनाइटेड फ्रंट, अम्बिकापुर की ओर से छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों के संवैधानिक, धार्मिक एवं मानव अधिकारों की रक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाने हेतु भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन : Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional