Review of PM Awas Yojana in Sarguja Two Secretaries Suspended : अम्बिकापुर :सरगुजा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के काम की समीक्षा जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में योजना के काम में लापरवाही और कम रुचि दिखाने वाले तीन ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Review of PM Awas Yojana in Sarguja Two Secretaries Suspended
बैठक में पता चला कि दो सचिव बिना बताए बैठक में नहीं आए, इसलिए उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया। एक अन्य सचिव को कार्य में ढिलाई दिखाने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है, जिसमें उसने अपनी गलती बतानी होगी।
कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना को सही तरीके से लागू करना जरूरी है ताकि लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचे। उन्होंने लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का भी आदेश दिया। यह कार्रवाई योजना की पारदर्शिता और प्रभाव बढ़ाने के लिए की गई है, जिससे योजना के लक्ष्य जल्द पूरे हो सकें।
यह भी पढ़ें-अम्बिकापुर -भजगवली दम्पत्ति औऱ निगम प्रशासन का साजिश किया बेनक़ाब