ट्रेंडिंग स्टोरीज

जशपुरनगर में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई, 6 संविदा कर्मचारियों को सेवा से तत्काल प्रभाव से हटाया गया : Jashpurnagar 6 Contract Employees Removed

Jashpurnagar 6 Contract Employees Removed

Jashpurnagar 6 Contract Employees Removed: जशपुर: जिले में नियम-कानून का पालन न करने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के आदेश पर शिक्षा विभाग के 6 संविदा कर्मचारी, जो बिना सूचना दिए लगातार काम पर नहीं आए थे, उन्हें तुरंत सेवा से हटा दिया गया है।

उनकी लगातार गैरहाजिरी से विभाग के कामकाज पर बुरा असर पड़ा था। इसलिए इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई।

image 7

Jashpurnagar 6 Contract Employees Removed

कलेक्टर ने साफ कहा कि अनुशासन तोड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी कर्मचारियों से अपनी जिम्मेदारी पूरी करने को कहा है। इस कदम से उम्मीद है कि शिक्षा विभाग में कार्य में सुधार होगा और कर्मचारियों को समय पर काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

प्रशासन जनता से भी अनुरोध करता है कि वे अगर किसी सरकारी कर्मचारी के बारे में कोई शिकायत या सुझाव हो तो अधिकारियों को बताएं।

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर जवानों के लिए गाइड बहनों का खास सम्मान, बनाए 1375 रक्षा सूत्र राखियां

Advertisement

ताजा खबरें