ट्रेंडिंग स्टोरीज

न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने सरगुजा उपभोक्ता आयोग में शुरू की ई-हियरिंग सेवा : Justice Gautam Choudhary Started e-Hearing Service in Surguja Consumer Commission

Justice Gautam Choudhary Started e-Hearing Service in Surguja Consumer Commission

Justice Gautam Choudhary Started e-Hearing Service in Surguja Consumer Commission : अम्बिकापुर :छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने हाल ही में सरगुजा जिला उपभोक्ता आयोग में ई-हियरिंग सुविधा का ऑनलाइन शुभारंभ किया। अब दूर-दराज के उपभोक्ता और वकील बिना वहां physically जाए, इंटरनेट के जरिए सुनवाई में हिस्सा ले सकेंगे।

image 299

Justice Gautam Choudhary Started e-Hearing Service in Surguja Consumer Commission

न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने कहा कि यह सुविधा उपभोक्ताओं के लिए बहुत मददगार है। इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा। लोग अपने घर से ही अपने मामले की सुनवाई करवा पाएंगे। अगले तीन महीनों में इसे प्रदेश के 17 जिले में भी शुरू किया जाएगा। इससे उपभोक्ता मामलों का निपटारा जल्दी होगा और लंबित मामले कम होंगे।

image 300

इस योजना के तहत आयोग ने डिजिटल तकनीक और ऑनलाइन फाइलिंग की व्यवस्था को भी बेहतर बनाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके। खासतौर पर ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में इस सेवा को फैलाकर लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

image 301

सरगुजा उपभोक्ता आयोग की ई-हियरिंग सेवा शुरू होने से उपभोक्ता मामलों के निपटारे में एक नई शुरुआत हुई है। इसका मकसद न्याय प्रक्रिया को आसान, तेज और सबके लिए सुलभ बनाना है। यह सेवा 29 जुलाई को न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया के नेतृत्व में शुरू की गई, जिससे छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अधिकार के क्षेत्र में आगे बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें-बलरामपुर-रामानुजगंज के विजयनगर में ट्रक चालक की लापरवाही से दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

Advertisement

ताजा खबरें