Ambikapur Accused Arrested in Ambulance Theft Case: अम्बिकापुर : :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:- आरोपी द्वारा ही जिला अस्पताल एवं दरिमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस की कि गई थी चोरी।
:- आरोपी द्वारा उपरोक्त एम्बुलेंस कों मामले मे शामिल फरार आरोपी कों किया गया था बिक्री।
:- आरोपी के कब्जे से 5000 रुपये नगद घटना मे प्रयुक्त हौंडा मोटरसायकल, एवं घटना मे प्रयुक्त मोबाईल एवं आरोपी के निशानदेही पर एम्बुलेंस का कुछ टुटा फुटा हिस्सा किया गया जप्त।
:- मामले मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है, आरोपी का सरगर्मी से पता तलाश जारी है, फरार आरोपी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।

Ambikapur Accused Arrested in Ambulance Theft Case
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संदीप कुमार यादव साकिन चिनहट थाना चिनहट जिला लखनउ उ.प्र. हा.मु. गोधनपुर थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 22/07/25 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी एम्बुलेंस संचालन के जिला प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। कि दिनांक 10/07/25 को एम्बुलेंस कमांक सीजी 02 6563 का चालक भुनेश्वर कुमार के द्वारा एम्बुलेंस का स्टेरिंग जाम हो जाने के कारण जिला अस्पताल के नक्की पुरिया वार्ड के पास पार्क किया गया था।
जो दिनांक 17/07/25 को प्रार्थी द्वारा नक्की पुरिया वार्ड के पास स्थित पार्किंग में जाकर देखने पर उक्त संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस वहां पर नही दिखाई दिया, आसपास पता करने पर कहीं पता नहीं चला। जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 205/25 धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेख कर घटना स्थल निरीक्षण किया गया, दौरान पता तलाश के अस्पताल परिसर का सीसीटीव्ही फुटेज को देखने पर रिकवरी वैन से एम्बुलेंस को निकालते हुए दिखाई दिया है, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी मो. इब्राहिम अंसारी को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम मो इब्राहिम अंसारी आत्मज मो. इस्माइल अंसारी उम्र 32 वर्ष साकिन मोमिनपुरा हरसागर तालाब के पास थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर जिला अस्पताल अंबिकापुर से एम्बुलेंस चोरी कर मामले मे शामिल अन्य आरोपी कों बेचना स्वीकार किया गया, आरोपी से हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर दरिमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे खड़ी एम्बुलेंस की भी चोरी कर मामले मे शामिल अन्य आरोपी कों बेचना बताया है, आरोपी के कब्जे से 5000 रुपये नगद घटना मे प्रयुक्त हौंडा मोटरसायकल, एवं घटना मे प्रयुक्त मोबाईल, एवं आरोपी के निशांदेही पर एम्बुलेंस का कुछ टुटा फुटा हिस्सा जप्त किया गया है, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है,आरोपी के विरुद्ध थाना दरिमा मे अपराध कमांक 106/2025 धारा 303 (2) बीएनएस कायम है, मामले मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है, आरोपी कों शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक शौकी लाल चौहान, सहायक उप निरीक्षक धीरज गुप्ता, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह, राहुल सिंह सक्रिय रहे।
यह भी पढ़ें-अंबिकापुर में 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों की कलेक्टर विलास भोसकर ने जिला स्तर पर विस्तार से समीक्षा की