Student Demanding the Return of the Old Teachers: बीजापुर :दंतेवाड़ा जिले के “छू लो आसमान” आवासीय स्कूल की लगभग 350 छात्राएं गुरुवार को तेज बारिश के बीच अचानक नेशनल हाईवे पर आ गईं। वे अपने पुराने शिक्षकों के ट्रांसफर के खिलाफ विरोध कर रही थीं।
छात्राओं का कहना था कि ये शिक्षक उनकी पढ़ाई अच्छे से करवाते थे और उनके चले जाने से उनकी पढ़ाई और भविष्य दोनों पर असर पड़ रहा है। इसी वजह से वे पोस्टर लेकर सड़क पर बैठ गईं और नारेबाजी करने लगीं। ये प्रदर्शन करीब ढाई घंटे तक चला।

Student Demanding the Return of the Old Teachers
प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचे और छात्राओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं अपनी माँग पर डटी रहीं। छात्राओं ने साफ कहा कि वे सिर्फ आश्वासन नहीं, लिखित आदेश चाहती हैं कि उनके पुराने शिक्षक स्कूल में लौटें।

छात्राओं ने चेतावनी दी कि अगर पहली अगस्त तक उनकी माँग नहीं मानी गई, तो वे फिर से प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शन के दौरान कई छात्राएं बारिश में भीगती रहीं और बिना कुछ खाए-पिए सड़क पर बैठी रहीं।

यह स्कूल आदिवासी इलाकों की होनहार छात्राओं को मुफ्त शिक्षा और रहने की सुविधा देता है। छात्राओं का कहना है कि पुराने शिक्षक पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी उनकी मदद करते थे।

प्रशासन का कहना है कि शिक्षकों का तबादला नियमों के अनुसार हुआ है, लेकिन छात्राओं की मांग को देखते हुए शिक्षकों की वापसी पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-यह भी पढ़ें:-सूरजपुर: कलेक्टर एस. जयवर्धन ने प्रेमनगर एवं रामानुजनगर विकासखंड का दौरा कर छात्रावास, विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया