ट्रेंडिंग स्टोरीज

सरगुजा के बतौली में हाथियों की उपस्थिति से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने जारी की चेतावनी : Presence of Elephants in Batauli

Presence of Elephants in Batauli

Presence of Elephants in Batauli: अम्बिकापुर : सरगुजा के बतौली इलाके के नकना जंगल में दो हाथियों के आने से गांव वाले बहुत डर गए हैं। ये हाथी जोबलापारा जंगल में रुके हुए हैं और बतौली व जशपुर के आसपास घूम रहे हैं। वन विभाग ने लोगों को रात में बाहर न निकलने की हिदायत दी है और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार पहरा दे रहा है। विभाग के कर्मचारी लोगों के साथ मिलकर रात को जागकर उनकी जान और माल की रक्षा कर रहे हैं। हाथियों के आने से किसानों की फसलें भी खराब हो रही हैं, जिससे समस्या बढ़ गई है।

image 208

Presence of Elephants in Batauli

गांव वाले डर के मारे परेशान हैं। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर हाथियों के कुप्रभाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को पक्के घरों में रहने और सावधान रहने को कहा गया है। प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने का काम भी शुरू हो गया है।

स्थिति अभी भी वैसी ही है और वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। लोगों को सतर्क रहने और खतरे वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें-बिलासपुर में नाले में कार बहने से 3 साल के बच्चे की मौत, 9 लोग तैरकर बच निकले

Advertisement

ताजा खबरें