Ambikapur-Ranchi New Railway Line: अम्बिकापुर :उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग और झारखंड के आदिवासी इलाकों में विकास के लिए अधिवक्ता भावनेन्द्र सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में इन दोनों राज्यों के आदिवासी इलाकों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुधारने की मांग की है।
Ambikapur-Ranchi New Railway Line
भावनेन्द्र सिंहदेव ने कहा कि अंबिकापुर और रांची के बीच अभी कोई सीधी रेलवे लाइन नहीं है। इससे दोनों राज्यों के बीच यात्रा और व्यापार में दिक्कत होती है। उन्होंने प्रस्ताव रखा है कि इस रास्ते पर नई रेलवे लाइन बनाई जाए। नई लाइन बनने से आदिवासी इलाकों में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं बेहतर होंगी और लोगों की जिंदगी आसान होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि इन क्षेत्रो में लोग लंबा सफर करके रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं, जिससे उनकी समस्या बढ़ जाती है। नई रेलवे लाइन बनने से समय और खर्च दोनों बचेंगे।
अधिवक्ता ने सरकार से इस योजना को जल्दी पूरा करने, ताकि इलाके के विकास में तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रस्ताव को बढ़ावा देंगे और जल्द ही फैसला करेंगे। इस कदम से सरगुजा और झारखंड के आदिवासी इलाकों का विकास होगा और लोगों की ज़िंदगी बेहतर बनेगी।
यह भी पढ़ें- बरसात ने तोड़ी राह : पुलिया बहने से ग्रामीणों का जीवन प्रभावित, बांस-बल्ली के सहारे पार कर रहे नदी