ट्रेंडिंग स्टोरीज

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संविदा शिक्षक-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत : Contractual Teachers and Employees Atmanand Schools Agitating Over their Demands

Contractual Teachers and Employees Atmanand Schools Agitating Over their Demands

Contractual Teachers and Employees Atmanand Schools Agitating Over their Demands: अम्बिकापुर :छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूलों में बीते चार वर्षों से काम कर रहे संविदा शिक्षक और कर्मचारियों ने अब अपनी बुनियादी मांगों के समर्थन में आवाज उठाना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि वे लगातार सेवा दे रहे हैं, लेकिन उनकी मुख्य माँगों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया।

image 133

Contractual Teachers and Employees Atmanand Schools Agitating Over their Demands

रविवार को छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन के पास अपनी समस्याएँ लेकर गया। वहाँ मुख्यमंत्री के नाम दो मांगों वाला ज्ञापन सौंपा गया। इनमें प्रमुख रूप से नौकरी नियमित करने और समान वेतन देने की माँग उठाई गई है, जिनकी वे काफी समय से माँग कर रहे हैं।

इससे पहले, संघ द्वारा सुबह 11 बजे से शांतिपूर्ण और प्रतीकात्मक धरना-प्रदर्शन भी किया गया। इसका मकसद अपनी समस्याओं की ओर सरकार और स्कूल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करना था। संघ के सदस्यों का कहना है कि वे राज्य के सभी आत्मानंद स्कूलों के संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों की आवाज बनना चाहते हैं ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रहे।

image 134

संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों का कहना है कि वे सालों से पिछड़े वेतनमान, कम सुविधाएँ, नौकरी की असुरक्षा जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जबकि उन पर भी उतना ही काम और जिम्मेदारी रहती है जितना स्थाई कर्मचारियों पर।

संघ ने यह भी साफ किया है कि अगर उनकी मांगों को जल्द न माना गया तो वे आगे भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल प्रशासन ने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- बलरामपुर के कुसमी में भू-अभिलेख फर्जीवाड़ा: पटवारी समेत तीन गिरफ्तार

Advertisement

ताजा खबरें