ट्रेंडिंग स्टोरीज

छत्तीसगढ़ में ‘बोरे-बासी दिवस’ कार्यक्रम में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए विशेष समिति गठित होगी : Bore-Basi Diwas Program Investigate

Bore-Basi Diwas Program Investigate

Bore-Basi Diwas Program Investigate: रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान आयोजित ‘बोरे-बासी दिवस’ कार्यक्रम के खर्च में हुई गड़बड़ी की जांच की जाएगी। इसके लिए एक खास समिति बनाई जाएगी जो पूरे मामले की अच्छी तरह से जांच करेगी। समिति जल्द अपनी रिपोर्ट विधानसभा को देगी।

image 107

Bore-Basi Diwas Program Investigate

‘बोरे-बासी दिवस’ छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खाने-पीने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। लेकिन अब इस कार्यक्रम के खर्च पर गलत तरीके अपनाने के आरोप सामने आए हैं। विपक्ष ने सरकार से इस मामले की जांच करने को कहा था।

सरकार ने माना कि ये मामला गंभीर है और जांच में सभी राजनीतिक दलों के विधायक शामिल होंगे ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। अगर जांच में कोई दोषी पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

image 108

इस घोषणा के बाद विपक्ष ने भी सरकार की इस कदम की तारीफ की और उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसी गलतियां दोबारा नहीं होंगी।

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में एलएलबी ‘पर्यावरण कानून’ परीक्षा पेपर लीक विवाद में रद्द

Advertisement

ताजा खबरें