ट्रेंडिंग स्टोरीज

“फेसबुक फ्रेंड” की चाल: रायपुर में 90 लाख की साइबर ठगी का शिकार बनीं महिला अधिकारी : Woman Officer Cyber Fraud of 90 Lakhs in Raipur

Woman Officer Cyber Fraud of 90 Lakhs in Raipur

Woman Officer Cyber Fraud of 90 Lakhs in Raipur: रायपुर : जानकारी के अनुसार, माया तिवारी को फेसबुक पर “जारा अली खान” नाम की एक महिला से दोस्ती हुई। यह महिला खुद को विदेशी नागरिक बताकर उनसे बात करने लगी। धीरे-धीरे जारा ने माया तिवारी को “बुल मार्केट्स योर गेटवे” नाम की ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाने के लिए कहा। उसने ज्यादा मुनाफा कमाने का वादा किया और माया तिवारी से अलग-अलग समय पर कई बैंक खातों में पैसे भेजवाए।

image 102

Woman Officer Cyber Fraud of 90 Lakhs in Raipur

जब माया तिवारी ने अपना पैसा और मुनाफा वापस मांगना चाहा, तो ठगों ने उन्हें टाल दिया और पैसे वापस नहीं किए। जब यह बात पता चली, तो माया तिवारी ने रायपुर के राखी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

image 103

पुलिस ने मामला दर्ज करके साइबर अपराध शाखा को जांच के लिए भेज दिया है। यह घटना दिखाती है कि साइबर ठगी सिर्फ आम लोगों तक ही नहीं, बल्कि अधिकारियों तक भी पहुंच रही है। इसलिए सोशल मीडिया पर सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना समाप्त, 1 अगस्त से लागू होगी एकीकृत पेंशन योजना (UPS)

Advertisement

ताजा खबरें