ट्रेंडिंग स्टोरीज

सूरजपुर जिले की तीन सड़क परियोजनाओं को 14.28 करोड़ की मिली स्वीकृति : Three Road Projects of Surajpur

Three Road Projects of Surajpur

Three Road Projects of Surajpur: सूरजपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों से सूरजपुर जिले की तीन मुख्य सड़क परियोजनाओं को राज्य सरकार से प्रशासकीय मंजूरी मिल गई है। इन योजनाओं के लिए कुल 14 करोड़ 28 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे जिले में करीब 9.80 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी।

image 80

Three Road Projects of Surajpur

इन योजनाओं में तीन सड़कें शामिल हैं— पहली, सहारा से रमना तक की सड़क, जिसकी लंबाई 3.20 किमी है; दूसरी, पर्रा से नवाटोला सड़क, जिसकी लंबाई 3.80 किमी है; और तीसरी, खरशी से केनापारा मार्ग, जिसकी लंबाई 2.80 किमी है।

इन सड़क परियोजनाओं की मंजूरी से सूरजपुर के ग्रामीण इलाकों में आवागमन आसान और सुरक्षित हो जाएगा। इससे लोगों को दैनिक आने-जाने में राहत मिलेगी और क्षेत्र का सामाजिक एवं आर्थिक विकास भी तेज होगा।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इन योजनाओं के लिए राज्य सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण निवासियों, विद्यार्थियों, किसानों और व्यापारियों को रोजमर्रा के जीवन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें- बिलासपुर: हिर्री माइन्स में युवक की हत्या, CISF सुरक्षा घेरे में मिली लाश

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak