Tree Plantation and Community Development in Ambikapur : अम्बिकापुर : Chhattisgarh Housing Board – CGHB द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण संवर्द्धन अभियान #एकपेड़ माँके नाम अंतर्गत अम्बिकापुर के नमना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधों का रोपण किया गया।


Tree Plantation and Community Development in Ambikapur
अम्बिकापुर विधायक मा Rajesh Agrawal जी महापौर श्रीमती Manjusha Bhagat जी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरुपमा सिंह जी जिला अध्यक्ष श्री भारत सिंह सिसोदिया हस्त शिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर जी पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी जी के विशेष आतिथ्य नगर निगम के सभापति श्री हरविंदर टिन्नी श्री हरपाल सिंह भामरा जी श्री ललन प्रताप सिंह।

जी श्री अम्बिकेश केसरी जी श्री विनोद हर्ष जी श्री मनोज गुप्ता जी श्री संतोष दास जी मंडल अध्यक्ष द्वे श्री मनोज कंसारी जी श्री कमलेश तिवारी जी स्थानीय पार्षद श्रीमती अनिता रविन्द्र भारती सहित वरिष्ठ नेता पार्षद के आतिथ्य में अधिकारी एवं रहवासियों की उपस्थिति में मेरे द्वारा कालोनी में ओपन जिम एवं प्रदेश द्वार तत्काल स्थापित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया l
यह भी पढ़ें-अंबिकापुर: देशभर में स्वच्छता का नया उदाहरण, “सुपर स्वच्छ लीग नगर” बना