इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की साइबर ठगी, जॉब के झांसे में आई युवती : Cyber Fraud of 2.92 Lakhs from Part Time Job

Cyber Fraud of 2.92 Lakhs from Part Time Job

Cyber Fraud of 2.92 Lakhs from Part Time Job: बिलासपुर : सिविल लाइन थाना इलाके की रहने वाली अनुष्का सिंह के साथ एक बड़ी साइबर ठगी हुई है। 1 जुलाई को अनुष्का को इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम नौकरी का एक लिंक मिला। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे व्हाट्सएप और फिर टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ा गया। नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ठगों ने छोटे-छोटे काम दिए।

Screenshot 2025 07 10 17 54 38 26 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

Cyber Fraud of 2.92 Lakhs from Part Time Job

पहले काम के लिए अनुष्का ने 100 रुपये भेजे, इसके बदले उसे 228 रुपये वापस मिले। फिर जब उसने 500 रुपये भेजे, तो उसे 1800 रुपये लौटाए गए। इससे अनुष्का का ठगों पर भरोसा बढ़ गया। इसके बाद उसने नौ बार अलग-अलग काम के नाम पर कुल मिलाकर करीब 2 लाख 92 हजार 652 रुपये भेज दिए।

जब अनुष्का ने अपना पैसा वापस मांगा, तो ठगों ने बहाने बनाना शुरू कर दिया और बाद में उनसे संपर्क भी बंद कर दिया। ठगी का पता चलने पर अनुष्का ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 3200 करोड़ रुपये के मामले में 22 अधिकारी एक साथ निलंबित

Advertisement

ताजा खबरें