ट्रेंडिंग स्टोरीज

अंबिकापुर: संभाग मुख्यालय के डबल लॉक गोदाम से गायब हो गया 58 लाख का खाद, गड़बड़ी करने वाले कर्मचारी पर होगा एफआईआर : Fertilizer Disappeared from the Double locked Warehouse

Fertilizer Disappeared from the Double locked Warehouse

Fertilizer Disappeared from the Double locked Warehouse: अम्बिकापुर : मानसून शुरू होते ही खेती-किसानी के कार्य में जुटे किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है, वहीं अम्बिकापुर मुख्यालय के बिशनपुर में स्थित डबल लॉक गोदाम से साढ़े 21 लाख रुपए कीमत के डीएपी सहित 58 लाख रुपए कीमत का खाद गायब हो गया है।

सरगुजा जिले में लगातार खाद की कमी की शिकायत के मद्देनजर सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर जांच समिति गठित कर मामले की जांच कराए जाने के बाद इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। इस पूरे मामले में खाद केन्द्र प्रभारी अर्पण तिर्की पर खाद की हेराफेरी करने की पुष्टि जांच समिति की रिपोर्ट में मिलने के बाद कलेक्टर ने एमडी मार्कफेड को पत्र लिखकर इसकी सूचना भी दे दी है।

सरगुजा जिले के सहकारी समितियों में लगातार खाद की कमी और किसानों द्वारा खाद न मिलने की शिकायत के बाद कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर ने इस मामले में संज्ञान लिया और मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया। जिसमें जिला विपणन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा, सहकारी बैंक नोडल अधिकारी पीसी गुप्ता, उपायुक्त सहकारी संस्थाएं शिल्पा अग्रवाल, उप संचालक कृषि पितांबर दीवान को शामिल किया गया था।

सरगुजा कलेक्टर ने बताया कि केन्द्र के रिकार्ड में ऑनलाइन जितनी मात्रा का खाद उपलब्ध होना बताया जा रहा था उसमें काफी कमी पाई गई।उन्होंने बताया कि केन्द्र में डेढ़ हजार बोरी डीएपी सहित कुल 12 हजार बोरी उपलब्ध है जिसे तत्काल समितियों में भेजे जाने का निर्देश भी दिया गया।

Fertilizer Disappeared from the Double locked Warehouse गड़बड़ी करने वाले कर्मचारी पर होगा एफआईआर

सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने कहा है कि खाद की कमी को लेकर किसानों की लगातार शिकायत के बाद उनका ध्यान इस ओर गया और इसी बीच खाद भंडारण केन्द्र अम्बिकापुर में अनियमितता की भी जानकारी मिलने पर उन्होंने जांच के लिए टीम गठित की। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी द्वारा 57 लाख रुपए कीमत के खाद के हेराफेरी की पुष्टि होने के बाद शासन को भी इसकी सूचना भेज दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाने की भी तैयारी की जा रही है।

जांच टीम ने दी है यह टीप

चार सदस्यीय जांच दल ने डबल लॉक गोदाम का भौतिक सत्यापन करने के बाद रिपोर्ट में बताया है कि गोदाम में कुल 514 मैट्रिक टन खाद की कमी पाई गई है जिसकी कीमत 57 लाख 89 हजार 403 रुपए है। जांच टीम ने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि खाद केन्द्र प्रभारी अर्पण तिर्की द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए गोदाम में खाद की कमी की गई और जिम्मेदार खाद केन्द्र प्रभारी से खाद कमी की राशि वसूली योग्य है। जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रभारी अर्पण तिर्की दो जुलाई को बयान दर्ज कराने उप संचालक कृषि के कार्यालय पहुंचे लेकिन उन्होंने अपना बयान दर्ज नहीं कराया।

यह भी पढ़ें-“मोर गोठ ल सुनगा, हर घर मुनगा” अभियान की शुरुआत, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया पौधारोपण

Advertisement

ताजा खबरें