अंबिकापुर: साइबर ठगों ने CRPF सब-इंस्पेक्टर से ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर 22 लाख की ठगी की : Cyber Thugs defrauded CRPF Sub inspector of Rs 22 Lakh

Uday Diwakar
2 Min Read

Cyber Thugs defrauded CRPF Sub inspector of Rs 22 Lakh: अम्बिकापुर : अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के CRPF कैंप में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर के साथ साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ और फर्जी कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर उनसे 22 लाख रुपये ठग लिए। यह घटना दिखाती है कि साइबर अपराधी अब सुरक्षा बलों के अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं।

Cyber Thugs defrauded CRPF Sub inspector of Rs 22 Lakh

जानकारी के मुताबिक, कुछ साइबर ठगों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर सब-इंस्पेक्टर से संपर्क किया। उन्होंने धमकी दी कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज है और जल्द ही उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया जाएगा। इसके बाद 17 दिनों तक लगातार फोन और वीडियो कॉल करके डराया गया।

ठगों ने कहा कि अगर वे पुलिस कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो पैसे देना होंगे। डर के कारण सब-इंस्पेक्टर ने ठगों के बताए हुए अलग-अलग खातों में कुल 22 लाख रुपये भेज दिए।

जब सब-इंस्पेक्टर को ठगी का पता चला, तो उन्होंने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल टीम भी आरोपियों की तलाश में लगी है और पैसे के ट्रैकिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें-“मोर गोठ ल सुनगा, हर घर मुनगा” अभियान की शुरुआत, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया पौधारोपण

Share This Article
Leave a Comment