Obscene Video posted on Raipur Police’s Instagram Account: रायपुर :रायपुर में पुलिस विभाग के सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा को लेकर बड़ी समस्या सामने आई है। गुरुवार की रात रायपुर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने इस अकाउंट पर अश्लील वीडियो डाल दिए, जिससे पुलिस विभाग और लोगों में खलबली मच गई।

Obscene Video posted on Raipur Police’s Instagram Account
जब सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस के अकाउंट पर आपत्तिजनक वीडियो देखे, तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी फैलाई। इसके बाद पुलिस की साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई की और अकाउंट को वापस अपने नियंत्रण में ले लिया। पुलिस ने बताया कि अब अकाउंट सुरक्षित है और मामले की जांच जारी है।
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने कहा कि अज्ञात हैकरों ने पुलिस के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक किया था और अश्लील सामग्री पोस्ट की थी। उन्होंने कहा कि अब सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा और मजबूत कर दी गई है ताकि आगे ऐसी घटना न हो।यह घटना साइबर अपराध की बढ़ती समस्या को दिखाती है। पुलिस की साइबर टीम इस मामले में हैकरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: सूरजपुर शिक्षा विभाग का विवादित फैसला: अस्तित्वहीन स्कूल में शिक्षकों का ट्रांसफर, जांच शुरू