MLA’s Strictness on Illegal Bauxite Mining in Mainpat: अम्बिकापुर : मैनपाट में दो अवैध बॉक्साइट खदानों को लेकर सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने मैनपाट के केसरा और पथरई इलाके में चल रही खदानों का निरीक्षण किया। वहां नियमों का उल्लंघन और मजदूरों के साथ गलत व्यवहार पाया गया। इसके बाद विधायक ने तुरंत दोनों खदानों को बंद करने का आदेश दिया।

MLA’s Strictness on Illegal Bauxite Mining in Mainpat
विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि मैनपाट, जो “छत्तीसगढ़ का शिमला” कहलाता है, बहुत सुंदर जगह है। यहां पर्यावरण की सुरक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन नहीं चलेगा और मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस फैसले से मैनपाट में पर्यावरण बचाने और नियमों का पालन कराने का संदेश गया है।


विधायक ने प्रशासन को भी कहा है कि आगे से ऐसी गलत गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।यह कदम मैनपाट की सुंदरता और वहां रहने वाले लोगों के हित में लिया गया है ताकि क्षेत्र का विकास सही और टिकाऊ तरीके से हो सके।
यह भी पढ़ें-सरगुजा में खाद भंडारण पर कलेक्टर की सख्त निगरानी, प्रभारी को निलंबित किया गया