ट्रेंडिंग स्टोरीज

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा पीड़िता कों बहला फुसला कर ले जाकर शादी का झांसा देकर कारित की गई थीं घटना : Accused of Rape Arrested

Fertilizer Disappeared from the Double locked Warehouse

Accused of Rape Arrested: अम्बिकापुर : मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही।:- आरोपी द्वारा पीड़िता कों बहला फुसला कर ले जाकर शादी का झांसा देकर कारित की गई थीं घटना।नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही।

Accused of Rape Arrested

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 23/06/25 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 23/06/25 कों प्रार्थिया की नाबालिग लड़की घर से बिना किसी कों कुछ बताये कही चली गई, जो देर शाम तक वापस नहीं आई है, आस पास खोजने पर भी पता नहीं चल रहा है, प्रार्थिया द्वारा शंका व्यक्त किया गया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया की नाबालिग लड़की कों बहला फुसला कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 186/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालिका एवं मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से पीड़िता कों आरोपी *विक्की सिंह आत्मज गोपाल सिंह उम्र 21 वर्ष सा. माल सलामी चौक, थाना-माल सलामी पटना बिहार* के कब्जे से, राधानगर जिला साहबगंज (झारखंड) से बरामद किया गया है।

जो महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़िता का कथन लेख किया गया जो पीड़िता अपने कथन मे बताई कि आरोपी विक्की सिंह पीड़िता कों शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है, प्रकरण सदर मे धारा 64 बी.एन.एस. एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4.6 जोड़कर मामले के आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रश्मि सिंह राज, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, महिला प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, आरक्षक उमाशंकर साहू, कुश सोनी, अनिल सिंह, वीरेंद्र सिंह , रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।

यह भी पढ़ें-सरगुजा में खाद भंडारण पर कलेक्टर की सख्त निगरानी, प्रभारी को निलंबित किया गया

Advertisement

ताजा खबरें