सरायपाली मात्री केयर हॉस्पिटल में बवासीर इलाज के दौरान महिला के साथ अमानवीयता, कार्रवाई की मांग जारी : Inhumanity Woman during Piles Treatment

Uday Diwakar
1 Min Read

Inhumanity Woman during Piles Treatment: महासमुंद : महासमुंद जिले के सरायपाली में स्थित मात्री केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला के साथ गलत व्यवहार का मामला सामने आया है। ग्राम छीनपाली के प्रशांत साहू अपनी पत्नी का बवासीर का इलाज करवाने अस्पताल पहुंचे थे। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरती और महिला के गुदा द्वार को सोल्डिंग मशीन से जला दिया।

image 665

Inhumanity Woman during Piles Treatment

इलाज के बाद महिला की तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद उसे रायपुर के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। रायपुर के डॉक्टरों ने बताया कि महिला के गुदा द्वार को गंभीर नुकसान पहुंचा है और वह बहुत दर्द में है। रायपुर में इलाज के बाद महिला को वापस सरायपाली लाया गया है।

image 666

पीड़िता के पति प्रशांत साहू ने इस घटना की शिकायत जिला कलेक्टर और पुलिस से की है। उनका कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी पत्नी को बहुत तकलीफ हुई है, इसलिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अभी तक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- बस्तर नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या स्वर्णलता पीटर का धार्मिक स्थल विवाद के बाद अम्बिकापुर स्थानांतरण

Share This Article
Leave a Comment