खेत सूने हैं, गोदाम भरे हैं और सरकार खामोश है, खाद-बीज की कमी से किसान परेशान : Shortage of Fertilizers and Seeds

Uday Diwakar
2 Min Read

Shortage of Fertilizers and Seeds: अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों किसान खाद और बीज की भारी कमी से जूझ रहे हैं। खेत खाली पड़े हैं, लेकिन सरकारी गोदामों में अनाज और अन्य सामग्री भरी पड़ी है। किसानों की इस परेशानी के बीच सरकार की चुप्पी ने किसानों में नाराजगी बढ़ा दी है।

image 651

किसानों की आवाज़ उठाते हुए एक किसान नेता ने कहा,

“खेत सूने हैं, गोदाम भरे हैं और सरकार खामोश है।
खाद-बीज की भारी कमी से परेशान किसानों की आवाज़ बनकर आज मैं उनके साथ खड़ा हूं।
ये सिर्फ़ विरोध नहीं, अधिकार की लड़ाई है। अन्नदाता को यूं लाचार नहीं देखा जाएगा।”

image 652

Shortage of Fertilizers and Seeds

नेता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। किसानों का कहना है कि खेती के मौसम में खाद और बीज की उपलब्धता न होने से उनकी फसलें खतरे में हैं, जिससे उनकी आजीविका पर असर पड़ सकता है।

image 653

किसान संगठनों ने मांग की है कि सरकार तुरंत खाद-बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करे और किसानों की समस्याओं का समाधान निकाले। यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो प्रदेशभर में बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

यह मुद्दा सिर्फ विरोध का नहीं, बल्कि किसानों के अधिकार और उनके भविष्य से जुड़ा है, जिसे लेकर किसान लगातार आवाज़ उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-शाला प्रवेशोत्सव में पहाड़ी कोरवा नौनिहालों के चेहरे खिले, कलेक्टर ने तिलक-स्वागत कर वितरित की किताबें और पाठ्य सामग्री

Share This Article
Leave a Comment