11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रणजीता स्टेडियम, जशपुर में योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागिता , श्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहे : Yoga Practice Program at Ranjita Stadium

Uday Diwakar
1 Min Read

Yoga Practice Program at Ranjita Stadium: जशपुर:11वें ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर आज रणजीता स्टेडियम, जशपुर में आयोजित ‘योगाभ्यास कार्यक्रम’ में सम्मिलित होकर योग की और योग के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प ली। आचार, विचार और शरीर की शुद्धि का साधन योग न केवल स्वास्थ्य का स्रोत है, अपितु यह संस्कृति, संतुलन और समर्पण का प्रतीक भी है।

image 515
image 516

Yoga Practice Program at Ranjita Stadium

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी, जशपुर नरेश श्री रणविजय सिंह जूदेव जी, योग आयोग अध्यक्ष श्री रूपनारायण सिन्हा जी, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय जी, नगर पालिका जशपुर अध्यक्ष श्री अरविंद भगत जी सहित भाजपा पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण समेत भारी संख्या में योगप्रेमी नागरिकगण उपस्थित रहे।

image 517
image 518

आओ, योग अपनाएँ – स्वस्थ जीवन, सशक्त राष्ट्र बनाएँ!

यह भी पढ़ें- भिलाई: सुपरवाइजर ने कंपनी मालिक से अननेचुरल सेक्स कर वीडियो बनाकर 29.40 लाख की ब्लैकमेलिंग की

Share This Article
Leave a Comment