सील बंद पानी की बोतल में कीड़ा मिलने से हड़कंप, दुकानदार ने कंपनी के खिलाफ नगर निगम में की शिकायत : Worm Found in Sealed Water Bottle

Uday Diwakar
1 Min Read

Worm Found in Sealed Water Bottle: दुर्ग : दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहां समसुल हक नाम के एक दुकानदार की चाय-नाश्ते की दुकान पर एक ग्राहक ने तुलसी कंपनी का सील लगी पानी की बोतल खरीदी। जब ग्राहक ने बोतल खोली, तो उसमें कीड़ा देखकर वह डर गया।

image 446

Worm Found in Sealed Water Bottle

समसुल हक ने तुरंत वह बोतल ग्राहक से वापस ले ली। उन्होंने कंपनी से बात करने की कोशिश की, लेकिन कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दुकानदार ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई।

image 448
image 447

दुकानदार ने नगर निगम से कहा है कि कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि आगे से ऐसी गलती न हो और लोगों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। नगर निगम ने शिकायत स्वीकार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना पैकेज्ड पानी की गुणवत्ता और कंपनियों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाती है। स्थानीय लोग और दुकानदार इस मामले को लेकर चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें- थाने में आरोपियों का उत्पात: फरियादी और पुलिसकर्मी घायल, कुत्ते से कराया हमला

Share This Article
Leave a Comment