स्कूल में शराब के नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल, स्कूल में लगाया ताला, छात्रों की पढ़ाई पर असर : Drunk Teacher in School Goes Viral

Uday Diwakar
1 Min Read

Drunk Teacher in School Goes Viral: अम्बिकापुर :सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के प्राथमिक स्कूल देव टिकरा से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां स्कूल में तैनात शिक्षक राम साय रजक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल का गेट बंद कर दिया और पूरी तरह नशे में रहे। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई।

Screenshot 20250617 050756

Drunk Teacher in School Goes Viral

ग्रामीणों ने शिक्षक की इस हालत का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में शिक्षक जमीन पर लेटा हुआ और स्कूल का ताला बंद दिख रहा है। इस वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

Screenshot 20250617 050744
Screenshot 20250617 050805

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य के लिए खतरा हैं। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अभिभावक भी नाराज हैं और चाहते हैं कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

यह भी पढ़ें-पंचायत सचिव शराब के नशे में ऑफिस में सोते दिखे, ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर की कार्रवाई की मांग

Share This Article
Leave a Comment