Tax Evasion of Rs 26 Crore: रायपुर : रायपुर में जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने अगस्त्य एंटरप्राइजेज और अग्रवाल एंटरप्राइजेज के मालिक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि अमन अग्रवाल ने दोनों कंपनियों के नाम पर करीब 26 करोड़ रुपये का टैक्स नहीं चुकाया था। उन्होंने फर्जी बिल और कागजों का इस्तेमाल किया था।

Tax Evasion of Rs 26 Crore
विभाग को दोनों फर्मों के लेन-देन में गड़बड़ी का शक हुआ था। इसके बाद जांच शुरू की गई। सबूत मिलने के बाद अमन अग्रवाल को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने फर्जी इनवॉइस बनाकर टैक्स जमा नहीं किया। अब जीएसटी टीम आगे की जांच कर रही है।
विभाग ने बाकी व्यापारियों को भी चेतावनी दी है कि टैक्स चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अमन अग्रवाल से पूछताछ जारी है और अन्य लोगों की भूमिका भी देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: अमेरा खदान विस्तार: सैंपलिंग टीम पर ग्रामीणों का हमला, खनन उप प्रबंधक गंभीर रूप से घायल