छत्तीसगढ़ में कोविड संक्रमण फिर बढ़ा, रायपुर और बिलासपुर बने रेड जोन : Raipur and Bilaspur Red Zones

Uday Diwakar
2 Min Read

Raipur and Bilaspur Red Zones: अंबिकापुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को राज्य में 7 नए कोरोना मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है। इनमें से 48 मरीज अभी भी इलाज के तहत हैं, जबकि 21 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।

image 280

Raipur and Bilaspur Red Zones

सबसे ज्यादा मामले रायपुर और बिलासपुर जिलों में पाए गए हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों जिलों को “रेड जोन” घोषित किया है। रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं और बिलासपुर में भी तेजी से केस बढ़ रहे हैं।

image 281

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण जैसे खांसी, जुकाम और बुखार हैं। अधिकतर मरीज घर पर ही आइसोलेट हैं और उनकी हालत ठीक है।

image 279

कोरोना के नए स्वरूप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं जैसे आईसीयू बेड, ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और अगर कोई लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराने है। राज्य सरकार लगातार कोरोना की स्थिति पर नजर रख रही है और लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- पति ने शक के आधार पर नवविवाहिता पत्नी की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी, इलाके में सनसनी

Share This Article
Leave a Comment