ग्राम मड़ई के ‘यादव होटल’ में आत्मनिर्भरता और संस्कृति का मधुर अनुभव — रामविचार नेताम : Yadav Hotel in Village Madai

Uday Diwakar
1 Min Read

Yadav Hotel in Village Madai: रायपुर : आज रायपुर की यात्रा के दौरान ग्राम मड़ई स्थित ‘यादव होटल’ पर एक मधुर पड़ाव हुआ।
वहाँ की प्रबंधक माताजी से आत्मीय और प्रेरणादायक संवाद हुआ। उनकी सहजता, आत्मविश्वास और कठोर परिश्रम की झलक ने दिल को गहराई से छू लिया।

image 196

Yadav Hotel in Village Madai

स्थानीय स्वादों से परिपूर्ण रबड़ी और पेड़े का आनंद लिया — जिनमें मिट्टी की सोंधी सुगंध और गांव की आत्मा घुली हुई थी। स्वाद ही नहीं, उसमें एक संस्कृति थी, एक कहानी थी।

image 197

ऐसे आत्मनिर्भर प्रयास ही गांवों की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा और पहचान देते हैं। यह अनुभव केवल स्वाद का नहीं था, बल्कि ग्रामीण भारत की शक्ति और आत्मनिर्भरता का जीवंत उदाहरण भी था।

यह भी पढ़ें: जानकी भाग 1” फ़िल्म की टीम ने महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को भेजा आमंत्रण

Share This Article
Leave a Comment