Counseling of Surplus Lecturers and Teachers:– अंबिकापुर: सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में अब संभाग स्तर पर उन शिक्षकों और व्याख्याताओं की काउंसलिंग होगी, जो अभी भी अतिशेष हैं। जिले में पहले ही कुछ शिक्षकों और व्याख्याताओं की नई जगह पर नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन करीब 150-200 व्याख्याता और 400-500 शिक्षक अभी भी बाकी हैं। इन्हें अब संभाग स्तर पर नई जगह भेजा जाएगा।

Counseling of Surplus Lecturers and Teachers काउंसलिंग अम्बिकापुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगी
व्याख्याताओं की काउंसलिंग 5 जून 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। शिक्षकों की काउंसलिंग 6 जून 2025 को सुबह 9 बजे से होगी। इस काउंसलिंग में सभी बचे हुए शिक्षकों और व्याख्याताओं को उनकी योग्यता और खाली पदों के हिसाब से नई जगह दी जाएगी। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाएगी ताकि सभी को बराबरी का मौका मिले।
इस काउंसलिंग के बाद सभी अतिशेष शिक्षकों और व्याख्याताओं की नियुक्ति पूरी हो जाएगी और स्कूलों में पढ़ाई बेहतर ढंग से चल सकेगी।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में स्कूल बंदी पर सियासत गरमाई: कांग्रेस का ‘शिक्षा-न्याय आंदोलन’ का ऐलान