Absconding of the Accused: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस हिरासत से एक आरोपी के भाग जाने की घटना ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है। जानकारी के अनुसार, आरोपी रितेश को 2 जून को कुनकुरी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। सुनवाई के बाद जब उसे पुलिस वाहन से वापस ले जाया जा रहा था, उसी दौरान उसने अन्य छह आरोपियों के साथ मिलकर पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाया और हथकड़ी खोलकर चलते वाहन से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

Absconding of the Accused
इस गंभीर सुरक्षा चूक पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह ने तत्काल कदम उठाते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले प्रधान आरक्षक सुनसाय एक्का, आरक्षक लव कुश पैंकरा, जनक साय, डायमंड तिग्गा और पुतूरु राम को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन की अवधि में इन पुलिसकर्मियों को नियमानुसार सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और उन्हें रक्षित केंद्र जशपुर में उपस्थित रहना होगा।
एसएसपी ने इस मामले की प्रारंभिक जांच का जिम्मा एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपा है। साथ ही, फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा से आरोपी का भागना बेहद गंभीर मामला है और इसमें दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जशपुर जिले में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जब अप्रैल माह में दो आरोपी पेशी के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
यह भी पढ़ें- जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, ग्राम पचिरा में 5 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त – पर्यावरण संरक्षण हेतु ब्लॉक प्लांटेशन की तैयारी