लुण्ड्रा में उर्वरक दुकान पर छापा, अनियमितताओं के चलते नोटिस और विक्रय पर रोक : Raid on Fertilizer Shop in Lundra

Uday Diwakar
1 Min Read

Raid on Fertilizer Shop in Lundra:लुण्ड्रा अंबिकापुर:  कलेक्टर विलास भोसकर के आदेश पर लुण्ड्रा ब्लॉक के ग्राम उदारी में सोमवार को मेसर्स नवाज जनरल स्टोर की जांच की गई। यह जांच कृषि और राजस्व विभाग की टीम ने मिलकर की। निरीक्षण के दौरान दुकान में कई गड़बड़ियां पाई गईं। टीम ने दुकान से अलग-अलग उर्वरकों के नमूने लिए और जांच के लिए लैब भेज दिए। दुकान में नियमों का पालन नहीं किया गया था।

image 57

Raid on Fertilizer Shop in Lundra

इन गड़बड़ियों के कारण दुकान के मालिक शाहिद हुसैन को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। साथ ही, अब उनकी दुकान पर उर्वरक बेचने पर रोक लगा दी गई है। इस जांच में कृषि विभाग के उप संचालक पीतांबर सिंह दीवान, नायब तहसीलदार मोइनुद्दीन खान, अनुविभागीय कृषि अधिकारी अम्ब्रोस टोप्पो, सहायक संचालक अभिषेक झा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिबियाना बेक, सी. आर. पैंकरा और जे. आलम शामिल थे।

प्रशासन ने कहा है कि लैब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दुकान पर उर्वरक की बिक्री बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में 7 करोड़ के घोटाले के आरोप पर NSUI का भ्रष्टाचार मार्च और विरोध प्रदर्शन

Share This Article
Leave a Comment