संवाद से समाधान सूरजपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की उपस्थिति में समाधान शिविर, आठ ग्राम पंचायतों की समस्याएं सुनी गईं : Solution Through Dialogue

Uday Diwakar
2 Min Read

Solution Through Dialogue: सूरजपुर : महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के ओडगी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोड़ में आयोजित समाधान शिविर में शिरकत की। छत्तीसगढ़ सरकार की “संवाद से समाधान” पहल के तहत आयोजित इस शिविर में खोड़ क्लस्टर की आठ ग्राम पंचायतों—बेदमी, छतोली बीजो, इंजानी, करवा, केसर, खोंड़, मसंकी और टमकी—के नागरिकों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं।

image 444

Solution Through Dialogue

शिविर में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न परेशानियां और आवश्यकताएं मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सामने प्रस्तुत कीं। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी निवासियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए प्रतिबद्ध है और “संवाद से समाधान” शिविर इसी दिशा में एक अहम प्रयास है।

इस शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, सड़क, राशन कार्ड, पेंशन, आवास आदि से जुड़ी शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कई मामलों में अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई कर समाधान उपलब्ध कराया, जिससे ग्रामीणों में संतुष्टि और उत्साह देखने को मिला।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और किसी भी नागरिक को अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे ऐसे शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें और शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। समाधान शिविर में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मंत्री ने शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सराहना की।

यह भी पढ़ें- सरगुजा जिला पंचायत और मुहिम फाउंडेशन ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम किया शुरू

Share This Article
Leave a Comment