प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानः अब हर माह दो दिन मिलेगा गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क प्रसवपूर्व परामर्श एवं जांच : Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan

Uday Diwakar
2 Min Read

Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan:अंबिकापुर- छत्तीसगढ़: भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) शुरू किया है, ताकि गर्भवती महिलाओं को अच्छी और मुफ्त जांच मिल सके। अब यह सुविधा हर महीने दो बार उपलब्ध होगी, जिससे ज्यादा महिलाएं इसका फायदा ले सकें।

image 320

Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan

सरकार हर महीने दो दिन गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त जांच और सलाह देती है। यह सुविधा सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलती है। जांच में ब्लड प्रेशर, खून की कमी, शुगर, वजन, अल्ट्रासाउंड, टीके और खानपान की सलाह शामिल है।

image 321

जिले के 37 अस्पतालों में 1122 महिलाओं ने इस योजना का लाभ लिया। 213 महिलाओं में कुछ दिक्कतें पाई गईं, जिन्हें डॉक्टरों की खास देखभाल मिल रही है। जांच और सलाह पूरी तरह मुफ्त है। डॉक्टर, नर्स और लैब टेक्नीशियन मिलकर महिलाओं की जांच करते हैं। जिन महिलाओं में कोई खतरा दिखता है, उनकी खास निगरानी होती है। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को इस योजना के बारे में बताती हैं।

image 322

क्यों जरूरी है यह योजना?

इससे गर्भवती महिलाओं की सेहत अच्छी रहती है। जटिलता होने पर समय रहते इलाज मिल जाता है। सुरक्षित प्रसव और स्वस्थ बच्चे के लिए यह योजना बहुत जरूरी है। अगर आपके घर या आसपास कोई महिला गर्भवती है, तो उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में PMSMA के दिन जरूर जांच करवाने ले जाएं। यह योजना महिलाओं और बच्चों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें- संजयनगर में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, कलेक्टर से शिकायत

Share This Article
Leave a Comment