अंबिकापुर में दो हाथी दांत तस्करों की गिरफ्तारी, सरगुजा वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : Two Ivory Smugglers Arrested in Ambikapur

Uday Diwakar
2 Min Read

Two Ivory Smugglers Arrested in Ambikapur: अम्बिकापुर- सरगुजा : सरगुजा जिले के अंबिकापुर में वन्य जीव तस्करी पर लगाम कसते हुए वन विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 21 मई की रात करीब 8 बजे प्रतीक्षा बस स्टैंड, अंबिकापुर के पास अंजाम दी गई, जहां दोनों संदिग्ध हाथी दांत की अवैध खरीद-बिक्री कर रहे थे।

image 273

Two Ivory Smugglers Arrested in Ambikapur वन विभाग को मुखबिर से खबर मिली

वन विभाग को मुखबिर से खबर मिली थी कि प्रतीक्षा बस स्टैंड के आसपास हाथी दांत की गैरकानूनी डील हो रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को हाथी दांत के साथ धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों में एक विक्रेता और एक खरीदार शामिल हैं। उनके पास से कुल दो हाथी दांत बरामद किए गए, जिनका वजन लगभग 4.6 किलोग्राम है। वन विभाग ने दोनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। टीम यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

यह कार्रवाई वन विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे अवैध वन्य जीव व्यापार पर अंकुश लगेगा। हाथी दांत की तस्करी एक गंभीर अपराध है, जिस पर सख्त कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। इस घटना से यह साफ है कि सरगुजा वन विभाग वन्य जीव तस्करी के खिलाफ पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है तथा ऐसे मामलों में त्वरित और कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें-SDM कार्यालय घेराव, लोहड़ीगुड़ा, बस्तर: “राजकीय दामाद” विवाद

Share This Article
Leave a Comment