ट्रेंडिंग स्टोरीज

ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ का गाना ‘अहिरान’ हुआ रिलीज, फैंस में जबरदस्त उत्साह : Agnipariksha Song Ahiran Released

Agnipariksha Song Ahiran Released

Agnipariksha Song Ahiran Released:भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव की सबसे प्रतीक्षित फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ का नया गाना ‘अहिरान’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है।

सुर म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस गाने के टीजर के रिलीज होते ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है, और फैंस पूरे गाने के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

image 240

Agnipariksha Song Ahiran Released भोजपुरी संगीत जगत में एक नया मुकाम

‘अहिरान’ गाने में खेसारी लाल के साथ दो प्रसिद्ध अभिनेत्रियां अकांक्षा पुरी और चाहत सिंह भी नजर आ रही हैं। दोनों की आकर्षक उपस्थिति और कैमिस्ट्री ने इस गाने की खूबसूरती को चार चांद लगा दिए हैं। गाने के बोल आशुतोष तिवारी द्वारा लिखे गए हैं, जबकि इसका संगीत सुर म्यूजिक द्वारा तैयार किया गया है। दर्शक इस गाने को भोजपुरी संगीत जगत में एक नया मुकाम बनाने वाला मान रहे हैं।

image 241

फिल्म का पोस्टर जारी

फिलहाल, फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ की रिलीज़ डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है। केवल फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है, और निर्माता जल्द ही गाने की पूरी रिलीज़ डेट की जानकारी देने का वादा कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर ‘अहिरान’ के टीजर को खूब पसंद किया जा रहा है और इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं।

image 242

खेसारी लाल यादव की यह फिल्म और इसका गाना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और उनके फैंस इस नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पॉर्न एडिक्ट नाबालिग ने तीसरी कक्षा के मासूम की हत्या कर शव फेंका, परिजनों ने दुष्कर्म का लगाया आरोप

Advertisement

ताजा खबरें